Tuesday, February 11, 2014

दिल्ली के मुख्य्मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल का NDTV में इंटरव्यू

दिल्ली के मुख्य्मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल का अभी NDTV में इंटरव्यू देखा. इस इंटरव्यू में एक ख़ास बात रही कि उन्होंने २०० लोगों के बीच में दिल्ली लिटरेचर फेस्ट में बरखा दत्त को इंटरव्यू दिया। ना तो छुप कर और अपनी पसंद के बंद कमरे में दिया, ना ही बीच इंटरव्यू में माइक फ़ेंक कर भाग गए.

उन्होंने मोहल्ला सभा के बारे विस्तार से बताया जो कि गांधीजी के गाँव गाँव स्वराज का फैलाव है. उन्होंने साफ़ किया कि मोहल्ला सभा के द्वारा सिर्फ अपनी बात आगे रखी जायेगी ना कि उनका कानूनी प्रभाव होगा। उन्होंने खाप पंचायत को भीड़ का एक जगह इकट्ठा होना बताया। सबसे बढ़िया कहा कि अगर खाप किसी लड़का लड़की को मारने का फरमान जारी करते है तो उस पंचायत में आयी सभी लोगों पर धारा ३०२ में केस चलना चाहिए। उनके अनुसार मोहल्ला सभा इलाके कि पानी, सड़क पर ध्यान देगी और सरकार महत्त्वपूर्ण कामों पर.

केजरीवाल ने कहा कि जनलोकपाल बिल और स्वराज लाना ही उनका लक्ष्य है और अगर कांग्रेस साथ नहीं देती तो और यह बिल पास नहीं होता तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जो लोकपाल विधेयक उत्तराखंड में लाये थे वैसा ही यह जनलोकपाल बिल है तो फिर क्यों विरोध कर रही है

सबसे ध्यान देने वाली बात उन्होंने कही कि आने वाले लोकसभा में बहुमत किसी को नहीं मिलेगा। जोड़ तोड़ कि राजनीती होगी, तो हम प्रधानमंत्री किसको बनता देखेंगे। राहुल गांधी को, नरेंद्र मोदी को या मायावती, लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव, ममता बनेर्जी, शरद यादव। तो फिर क्या अंतर रह जाएगा अब कि सरकार में और तब कि सरकार में. फिर से भ्रष्ट लोगों कि सरकार आ जायेगी।

आम आदमी पार्टी आगामी लोक सभा में सरकार नहीं बना पायेगी पर कम से कम भ्रष्टाचारी नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. आप पार्टी किसी भी फ्रंट का चाहे UPA, NDA , थर्ड फ्रंट, फोर्थ फ्रंट का समर्थन नहीं करेगी। सिर्फ एक लक्ष्य भारत कि राजनीती को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है और वह हम सब आम जनता ही कर सकती है.

प्रतिमान उनियाल